रायपुर के नए कलेक्टर अब मंगलवार की जगह सोमवार को लगाएंगे जन चौपाल...




रायपुर | शुक्रवार की शाम रायपुर के कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे IAS सौरभ कुमार को विदाई दी गई । और रायपुर के नए कलेक्टर IAS अधिकारी डॉ सर्वेश्वर भूरे को बनाया गया | सर्वेश्वर छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद रायपुर के 20 वें कलेक्टर हैं। मध्यप्रदेश के इतिहास की बात की जाए तो रायपुर जिले को 54 वें कलेक्टर के रूप में डॉ भूरे मिले हैं। ये पहले दुर्ग जिले में बतौर कलेक्टर अपनी सेवाएं दे रहे थे।

कलेक्टर बनने के बाद से डॉ सर्वेश्वर भूरे अपने काम में लग गये हैं रायपुर जिले में अब मंगलवार की बजाय सोमवार को जन चौपाल लगा करेगी। इस दौरान कलेक्टर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और फौरन अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश देंगे। वह बुधवार और शुक्रवार को जिले के अलग-अलग जगहों का दौरा करेंगे। फील्ड पर जाकर देखेंगे कि सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक से हो रहा है या नहीं।