कवर्धा। जिला अस्पताल में पदस्थ सिविल सर्जन डॉ प्रभातचंद्र प्रभाकर और बाबू दीपक ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 21 जुलाई को कलेक्टर घेराव व स्थानीय विधायक तथा मंत्री मोहम्मद अकबर का पुतला दहन किया जाएगा। इसे लेकर आज आदिवासी मंगल भवन में सर्व आदिवासी समाज की बैठक हुई।
बैठक में 21 जुलाई को आंदोलन से संबंधित रूप रेखा तैयार की गई है। साथ ही जिले भर से आदिवासी समाज तथा अन्य समाज व संगठन के लोगों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की गई है।
विशेष पिछड़ी जनजाति समाज के जिलाध्यक्ष कामू बैगा ने बताया कि आदिवासी समाज के कर्मचारियों को प्रताड़ित करने वाले सिविल सर्जन डॉ प्रभाकर और बाबू दीपक ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज एक साथ है। वहीं पण्डरिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व समाज के संरक्षक चैतराम राज ने कहा कि आदिवासी समाज के साथ हुए अत्याचार और अन्याय का जवाब देने के लिए 21 जुलाई को सड़क पर उतरेंगे और आंदोलन में दोषियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे।
आज की बैठक में कामू बैगा,
छ. ग. संयुक्त सचिव सर्व आदिवासी समाज, चैतराम राज संरक्षक सर्व आदिवासी समाज कबीरधाम , Dr संतोष धुर्वे, छ. ग. राज्य प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, सुखदेव ठाकुर, छ. ग. राज्य प्रदेश अध्यक्ष धर्मपरिषद, श्रीमति सियादेवी पेंद्रो, छ. ग. राज्य प्रदेश अध्यक्ष धर्म परिषद महिला प्रभाग, मदन धुर्वे
सामाजिक कार्यकर्ता, राजेंद्र ठाकुर , कृष्णा पुशाम एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।