श्री महाकाल बोल बम समिति मल्हा पारा वार्ड नंबर 16 अमरकंटक के लिए आज करेगी प्रस्थान, प्रथम वर्ष में 60 श्रद्धालु उठाएंगे कावर


कवर्धा:- हर वर्ष सावन माह में हजारों श्रद्धालु अमरकंटक के लिए प्रस्थान करते हैं कवर्धा से लाखो  श्रद्धालु कांवर लेकर बाबा अमरकंटक धाम  के प्रदर्शन करने तथा जलाभिषेक करने पहुंचते हैं जिसके चलते कवर्धा के वार्ड नंबर 16 मल्हा पारा में प्रथम वर्ष कांवर पदयात्रा बोल बम ,श्री महाकाल बोल बम समिति बनाकर लगभग 60 लोगों की संख्या में कल अमरकंटक के लिए बोल बम का नारा लगाते हुए प्रस्थान करेंगे


 
आपको बताते चलें कि श्री महाकाल बोल बम समिति दर्शन तथा जल अभिषेक कर अमरकंटक से 25 जुलाई को कवर्धा के लिए वापसी करेगी कवर्धा में कांवरियों के लिए भव्य स्वागत का आयोजन किया जाएगा