कवर्धा। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पाण्डेय विभागीय समीक्षा व बैठकों के लिए अलग-अलग विभागों और कार्यक्रमों के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में दामापुर अतरिया निवासी संतोष साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दामापुर बाजार की जनभागीदारी समिति में सामान्य सभा हेतु अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
इस पर नवनियुक्त प्रतिनिधि नरेश साहू ने सांसद संतोष पाण्डेय का आभार व्यक्त किया है और अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी पूर्वक निभाने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहने का आश्वासन दिया है। आपको बता दें कि नरेश साहू क्षेत्र की समस्याओं और लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं जिसके चलते हाल ही में उन्हें भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही वह किसान कल्याण संघ के भी जिला अध्यक्ष है।