कवर्धा : सहसपुर लोहारा विकाशखण्ड में कबीरपंथ के अनुयायी कहे जाने वाले मानिकपूरी पनिका समाज विगत कुछ वर्षो से एकता के सूत्र में बंधने के लिए विशेष प्रयास करते आ रहे है। मानीकपुरी पनिका समाज के नवयुवक एवं वरिष्ठ सियान लोगो का एक दल आज माननीय मोहम्मद अकबर जी केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से सौजन्य मुलाकात करने एवं लोहारा ब्लाक मुख्यालय में पनिका समाज के सामुदायिक भवन हेतु मांग करने जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के जनपद उपाध्यक्ष आदरणीया श्रीमती मंन्जु शारद बांगली, कांग्रेस के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री एव पनिका समाज सहसपुर लोहारा ब्लाक के ब्लाक उपाध्यक्ष श्री प्रकाश दास मानिकपुरी ,तथा समाज सेवक एवं पदुमलाल पुन्न लाल बक्शी साहित्यिक शोध पीठ के अध्यक्ष श्री नाथू दास मानिकपुरी के विशेष अगुवाई में आज मुलाकात कर अपनी मांग को रखा गया । जिसको सहजता पूर्वक स्वीकार करते हुवे तत्काल 10 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान कर सभी पनिका समाज के लोगो का मन मोह लिया । माननीय अकबर जी के द्वारा सामुदायिक भवन की घोषणा करते ही सभी के मन खुशियों से भर गया। और तालियों से स्वागत करते रहै।
समाज के सभी लोगो ने मानिकपुरी पनिका समाज के लिए इस प्रकार के पुनीत सहयोग के लिए आदरणीय मोहम्मद अकबर जी के प्रति आभार व्यक्त किये है। इस सौजन्य मुलाकात में प्रमुख रुप से
श्रीमती मंन्जु शरद बांगली
जनपद उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा , जिला कबीरधाम
श्री प्रकाश दास मानिकपुरी
जिला महामंत्री झु.झो.जिला प्रकोष्ठ कबीरधाम ,एवं ब्लाक पनिका समाज उपाध्यक्ष सहसपुर लोहारा ,एवं समाज प्रमुख उपस्थित रहें