कवर्धा के मठ मंदिर में चल रहा शिव महापुराण ज्ञान सप्ताह यज्ञ, कल होगा समापन


 कवर्धा:-मठपारा मठ मंदिर में शिव महापुराण ज्ञान  सप्ताह यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें कवर्धा के श्रद्धालु शिव महापुराण भाग का श्रवण करने पहुंचते हैं आज  12 ज्योतिर्लिंगों की मूर्ति तैयार कर उसका भव्य अभिषेक किया जाएगा,जजमान बुद्धेश्वर अनुसूया तिवारी ने बताया कि यह ज्ञान सप्ताह यज्ञ ,का आयोजन सावन मास के पावन पर्व पर आयोजित किया गया है ‌। ताकि शहर के लोग शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ का भरपूर श्रवण करें और यज्ञ का आनंद लें। आपको बताते चलें कि लगातार शिव महापुराण ज्ञान सप्ताह यज्ञ का आज आठवां दिन है कल दिन शुक्रवार को ज्ञान सप्ताह यज्ञ का हर्ष और उल्लास के साथ कलश यात्रा निकाल कर समापन किया जाएगा।


Tags