छत्तीसगढ़ : कोरबा में SECL कर्मचारी की पत्नी और उसकी 21 साल की बेटी की शुक्रवार को हत्या कर दी गई । पुलिस ने इस मामले में कर्मचारी के ही 19 साल के बेटे अमन को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दोनों उसे ड्रग्स लेने से रोकते थे । इसलिए उसने चाकू से दोनों की हत्या कर दी है । पुलिस को मां - बेटी के शव बाथरूम में खून से लथपथ मिले थे । शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । पुलिस ने मकान को सील कर दिया है । मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है ।
जानकारी के मुताबिक , आरके दास SECL की कुसमुंडा स्थित खदान में कार्यरत हैं और आदर्श नगर DMQ क्वार्टर में रहते हैं । उनकी सुबह की शिफ्ट चल रही है । ऐसे में वह रोज की तरह सुबह करीब 5-6 बजे दफ्तर चले गए । बताया जा रहा है कि वह दोपहर करीब 1.30 बजे घर लौटे तो देखा कि दरवाजा पूरा खुला हुआ है । इस पर वे अंदर गए और आवाज दी , पर कोई जवाब नहीं मिला । जब दास आंगन से होते हुए बाथरूम की ओर गए तो वहां पत्नी लक्ष्मी दास ( 50 ) और बेटी आंचल ( 21 ) की खून से लथपथ लाश पड़ी थी ।
इसके बाद दास ने पुलिस को सूचना दी । डबल मर्डर की जानकारी पर थोड़ी ही देर में पुलिस पहुंच गई । धारदार हथियार से बड़ी बेरहमी के साथ दोनों की हत्या की गई है । शरीर पर जगह - जगह घाव के निशान हैं । इस पर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया । पुलिस के आने के बाद कुछ देर बाद दास का बेटा अमन भी पहुंच गया । उसके हाथ में पट्टी बंधी हुई थी । उसे देखते ही डॉग स्क्वायड के डॉग ने उस पर छलांग लगा दी ।
पुलिस ने बताया कि लड़के से पूछताछ की जा रही है । तलाशी के दौरान उसकी जेब से अलग - अलग तरह का नशा मिला है । पूछताछ में पता चला है कि वह हर तरह के नशे का आदी है । उसकी गतिविधियां शुरू से संदिग्ध लग रही थीं । इसके चलते उस पर शक हुआ । हाथ में बैंडेज बंधे होने के कारण भी शक बढ़ गया । पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार की आरोपी अमन ने बताया कि उसकी मां और बहन दोनों उसे नशा करने से रोकते थे , इसलिए उसने दोनों को मार दिया ।