50 से ज्यादा दुकानों पर पड़ा छापा, प्लास्टिक, पॉलिथीन उपयोग करने पर हुई कार्यवाही, वसूला गया जुर्माना...द फायर न्यूज़


रायपुर।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगने के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम की टीम ने 50 से ज्यादा दुकानों में छापा मारा। टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए प्लास्टिक, पॉलीथिन और 100 माइक्रोन से कम वाली प्लास्टिक आइटम को जब्त किया है | साथ ही सभी दुकानदारों से करीब 80 हजार रुपए से ज्यादा जुर्माना वसूला है।

बता दें कि केंद्र सरकार ने देशभर में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम प्रशासन और पर्यावरण संरक्षण मंडल की संयुक्त टीम ने प्रतिबंधित प्लास्टिक को लेकर शुरुआती दिनों में समझाइश अभियान चलाया था, लेकिन अब कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad