कोरोना अपडेट - देश में कोरोना ने फिर भरी ऊंची उड़ान, कल की तुलना 25 फ़ीसदी ज्यादा मामले आया सामने...


नई दिल्ली।
देश में कोरोना के नए मामलों तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 16159 मामले सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 25% ज्यादा है। कोरोना के इलाज के बाद लगभग 15394 हजार मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। वही इस बीमारी से 28 लोगों की जान गई। कल 13086 मामले दर्ज किए गए थे। वर्तमान पॉजिटिव दर 3.54 है।

 अब तक कोरोना वायरस से 4,32,159,806 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वही 4,26,147,492 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं । स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार इस महामारी से 5,24,958 लोगों की जान जा चुकी है, वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख 15 हजार से ज्यादा है।

कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को नई गाइडलाइन जारी कर दिए हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र और केरल है जहां प्रतिदिन 4 हजार से ज्यादा केस मिल रहे हैं। अकेले महाराष्ट्र कुल मरीजों का 30% मामला आया है। दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या दर 8% के ऊपर पहुंच चुका है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में करीब 700 नए मामले सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 161 नए मामले सामने आए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad