बीजापुर । बीजापुर जिले में गश्त के दौरान नाले में गिरने के बाद लापता हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान का 24 घंटो तक चले रेस्क्यु ऑपरेशन के बाद आज जवान का शव और हथियार शुक्रवार को बरामद कर लिया गया।
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने शुक्रवार को बताया बचाव दल ने शाम को सिलगेर गांव के करीब नाले से सात सौ मीटर की दूरी पर केरल निवासी सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के जवान सूरज आर (27) का शव बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि जवान गश्त के दौरान गहरे नाले में गिर गया था।