रायपुर | राजधानी में शुक्रवार को हुए रनवे शो 2022 ( Fashion Show ) का आयोजन किया गया था | यह फैसन शो राजधानी के Multicuisine Restaurants में रखा गया था, जिसमें शो स्टोपर के लिए वीणा सेंद्रे को चुना गया था | इस कार्यक्रम को SIDI के निदेशक प्रशांत सोनी द्वारा आयोजित किया गया और FDCA के अध्यक्ष आरिफ मंसूर द्वारा संचालित किया गया |
इस कार्यक्रम में वीणा सेंद्रे को शो स्टोपर, सेलिब्रिटी अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था | इस दौरान वीणा सेंद्रे ने तीन राउंड में रायपुर शहर के उभरते व प्रसिद्ध डिजाइनरों के ड्रेस पहने | पहले राउंड में उन्होंने 'हरेकृष्ण सिद्धांत कलेक्शन' का रेड गाउन पहना था, वहीं दुसरे राउंड में 'पूजा गिरी' का खादी साड़ी पहना, अंत में उन्होंने वरुण अवस्थी के रेट्रो लुक में एक सुरुचिपूर्ण सीक्वेंस की कढ़ाई वाली ब्लैक कॉकटेल ड्रेस के साथ शो का समापन किया |