पूर्व कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन नहीं किए, तो हो सकते हैं टी -20 वर्ल्ड कप से बाहर...


मुंबई | टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का समय अच्छा नहीं चल रहा हैं | पिछले कुछ वक़्त से कोहली का प्रदर्शन काफी निराशाजनक हैं | ज्यादा वक़्त से उनके बल्ले से शतक भी नही निकला हैं | सभी फॉर्मेट मे विराट कोहली का फॉर्म ख़राब चल रहा हैं|मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इंग्लैंड में भी ऐसे ही खाराब प्रदर्शन रहा तो भारतीय टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता कोहली को टीम से बाहर कर देंगे | आपको बता दें की टी -20 वर्ल्ड कप 2022 इसी साल अक्टूबर मे होने वाली हैं | मैनेजमेंट को लगता है कि कोहली से बेहतर विकल्प मिडिल ऑर्डर के लिए ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक और दीपक हुड्डा होंगे।

 अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सिलेक्टर्स ने विराट कोहली को लेकर टफ कॉल लेने का मन बना लिया है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट से कहा, ''विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट को अहम योगदान दिया है. लेकिन उनके रन नहीं बनाने की वजह से टीम की मुश्किल बढ़ रही है. सिलेक्टर्स फॉर्म के आधार पर खिलाड़ियों का चयन करते हैं. मुझे लगता है कि अगर विराट इंग्लैंड के खिलाफ रन नहीं बनाते हैं तो सिलेक्टर्स दूसरे विकल्प तलाश करेंगे.''

 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad