किसान कल्याण संघ की हुई बैठक, 17 जुलाई को कुण्डा में स्थापना दिवस मनाने लिया गया निर्णय




रायपुर। किसान कल्याण संघ के प्रदेश कार्यालय में रविवार को संगठन की बैठक रखी गई। बैठक में किसान कल्याण संघ की स्थापना दिवस मनाने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कबीरधाम जिले के कुण्डा में 17 जुलाई को स्थापना दिवस समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।


बैठक के पहले पद्मश्री फूलबासन यादव व खेती मित्र फाउंडेशन के एमडी आनंद ताम्रकार ने किसानों व संगठन के कार्यकर्ताओं को रोजगार से जोड़ने तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई सारी योजनाएं साझा की। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष पप्पू घनश्याम यादव ने आगामी दिनों में अलग-अलग जिलों में संगठन के माध्यम से किसानों व आम लोगों तक योजानाओं को पहुंचाने के लिए सेमिनार आयोजित करने की बातें कही।


वहीं बैठक में शंकुतला फाउंडेशन की अध्यक्ष स्मिता सिंह को किसान कल्याण संघ महिला प्रकोष्ठ की संयोजक नियुक्त किया गया। साथ ही मनोज साहू को बिलासपुर जिला सचिव नियुक्त करते हुए प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान किसान कल्याण संघ के उपाध्यक्ष सुमिरन यादव, महासचिव खुमेश्वर यादव, रायपुर जिला अध्यक्ष चंदन यादव, बिलासपुर जिला अध्यक्ष हेमंत बंजारे, बेमेतरा जिला अध्यक्ष लेखराम निषाद, हेमंत यादव, बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष मनीष दिवान, पार्वती सोनवानी, उमेश यादव आदि लोग मौजूद थे।