रायपुर | रेलवे प्रशासन के द्वारा एक बार फिर 12 ट्रेनों को रद्द किया गया हैं | रेलवे ने पिछले महीने ही 7 से 17 जून तक अपने 8 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था। जिसके बाद एक बार फिर रेलवे ने तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के बहाने से ट्रेनों को पटरियों पर ही रोक दिया हैं | जिसके कारण रोजाना सफ़र करने वाले आम यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं |
रद्द होने वाली गाड़ियां:-
* 21 से 23 जुलाई तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18257 बिलासपुर-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
* 22 से 24 जुलाई तक चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18258 चिरिमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
* 23 जुलाई को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
* 24 जुलाई को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
* 21 जुलाई को वलसाड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
* 24 जुलाई को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22910 पूरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
* 21 एवं 23 जुलाई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
* 22 एवं 24 जुलाई को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
* 22 जुलाई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
* 24 जुलाई को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
* 21 से 23 जुलाई तक बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
* 22 से 24 जुलाई तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।