दोस्तों के साथ मिलकर की चोरी, 1 नाबालिक आरोपी गिरफ्तार और 4 फरार ...


रायगढ़ | आज कल आये दिन चोरी के मामले सामने आते ही रहते हैं ऐसे ही एक मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का आया हैं जहां एक नाबालिक ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर एक सुने माकन में चोरी कर लिया जिस घर में चोरी हुई वह घर पंचायत सचिव का था। घर के सभी सदस्य घर से बहार गये हुए थे उसी दौरान चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया | चोरों ने घर से कीमती गहने और कैश अपने साथ ले गये| जिसके बाद इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई | पुलिस ने 1 आरोपी को गिरप्तार कर लिया है लेकिन 4 अन्य आरोपी भाग गये जिनके जाँच में पुलिस जुटी हुई हैं|  

जानकारी के मुताबिक लैलूंगा के वार्ड नंबर 4 में रहने वाले बलराम पैंकरा (39) पाकरगांव में पंचायत सचिव हैं। जो किसी काम से अपने परिवार के साथ अपने ससुराल गये थे | वंहा से लौटने के बाद पता चला की घर से 40 हजार कैशजेवरसाउंड सिस्टम और मोबाइल गायब है। इस पर बलराम ने थाने में शिकायत की | शिकायत के बाद पुलिस चोरों की तलाश करने लगी जिसमे उन्हें उस नाबालिक पर संदेह हुआ उससे पूछताछ करने पर जुर्म कुबूल किया और बताया की मेरे साथ 4 दोस्तों के साथ मिलकर चोरी की थी | 

4 आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस अभी भी कर रही हैं| नाबालिक आरोपी ने आगे बताया की कैश का सभी ने मिलकर बंटवारा कर लिया था। उससे हिस्से में 10 हजार रुपए आए थे। जिसमें से उसने 8 हजार खर्च कर दिए हैं। पुलिस ने आरोपी से बचे हुए 2 हजार रुपए जब्त कर लिए हैं।