कबीरधाम | छत्तीसगढ़ में सरकारी अस्पताल की लापरवाही और अनुशासनहीनता से चल रही कार्य-व्यवस्था आजकल काफी चर्चा में हैं | प्रदेश में कबीरधाम जिले के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का एक विडियो सामने आया हैं, जिसमे अस्पताल में औषधि वितरण कक्ष के खुलने का इंतजार करते कुछ मरीज नजर आ रहे हैं |
आपको बता दें कि सरकारी अस्पताल के औषधि वितरण कक्ष के खुलने की समय सीमा प्रातः 9 से 1 और शाम 4 से 6 बजे तक हैं | लेकिन समय सीमा का पालन न करते औषधि वितरण कक्ष शाम 5 बजे तक खुला ही नहीं था, जिसके चलते मरीजों की औषधि वितरण कक्ष के बाहर लंबी कतार नजर आ रही हैं | जिससे लोग काफी परेशान और हताश नजर आ रहे हैं, लेकिन अभी तक ना ही इन डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्यवाही हुई है और न ही अभी तक कोई सुध लिया गया हैं | अब आगे देखना होगा की क्या सरकार कोई कार्रवाई करती है या नहीं ?