PRSU मे सेमेस्टर परीक्षाओं को ऑनलाइन करने कार्य परिषद की होगी बैठक,लग सकती हैं मुहर...


रायपुर
| पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय मे आज कार्य परिषद की बैठक होगी जिसमे सेमेस्टर परीक्षाओं को ऑनलाइन करवाने पर मुहर लगाई जा सकती है। कोरोना काल के चलते पिछले 2 वर्ष कि परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड पर लिया गया था | जानकारी के अनुसार छात्रों की पढाई ऑफलाइन और परीक्षाओं को ऑनलाइन किये जाने की सम्भावना हैं | 

वार्षिक परीक्षाओं के दौरान राज्य सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी किया था। सरकार ने इस सत्र की सभी परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड पर करवाने का आदेश दिया था। इसी आदेश को मानते हुए विश्वविद्यालय ऑनलाइन पैटर्न पर परीक्षा करवाने की तैयारी में जुटी हुई है। सत्र की परीक्षाओं को लेकर यूनिवर्सिटी ने राज्य सरकार से बातचीत करते हुए उनकी इस विषय पर मार्गदर्शन मांगा हैं | जिससे  सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर सभी समस्या सुलझ सके |