पंडरिया | सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाने के सैकड़ों शेयरधारी किसानों द्वारा आनंद सिंह की अगुवाई में आज कलेक्ट्रेट पहुँचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौपा | उक्त ज्ञापन में किसानों ने अपनी आर्थिक स्थिति का वर्णन किया कहा कि केंद्र के नियमों से बंधकर क्षेत्र के किसानों को अत्यधिक आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है | वर्तमान में मानसून आ रहा है, खाद बीज व अन्य उपयोगी किसानी सामग्री के साथ परिवारिक आवश्यकताओं की आपूर्ति हेतु यह राशि वर्तमान में आवश्यक है | किसानों ने ज्ञापन सौपतें हुए यह भी स्पष्ट किया कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती तो एक सप्ताह के भीतर हम हाईकोर्ट जाकर PIL दर्ज करेंगे व आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे |
आपको बता दें कि किसानों का 44 करोड़ का भुगतान शेष है, कारखाने में लगभग 80 करोड़ का शक्कर रखा हुआ है पर बिक्री की अनुमति नहीं है | शक्कर बिक्री की अनुमति केंद्र सरकार देती है, अगर सरकार शक्कर बिक्री की अनुमति दे देती है तो किसानों का भुगतान आसानी से हो जाएगा | इसी कड़ी में आज सैकड़ों शेयरधारी किसानों में जनसेवक आनंद सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है |
ज्ञात हो कि पिछले दिनों यही शेयरधारी किसानों द्वारा पंडरिया शक्कर कारखाने जाकर प्रबंधन को अपनी आर्थिक समस्या पर ज्ञापन सौंपा था |