कवर्धा ब्रेकिंग न्यूज़ NSUI जिलाध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त ,शितेष चन्द्रवंशी कार में नही थे राहुल सिन्हा को आई गंभीर चोट खतरे से बाहर ,भोरमदेव मंदिर से पूजा करके वापिस आने के समय हुआ हादसा

 


 कवर्धा:- कवर्धा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शीतेश चंद्रवंशी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है आपको बता दें कि कार में शीतेश चंद्रवंशी नहीं थे कार राहुल सिन्हा इंटक कांग्रेस युवा नेता चला रहे थे दरअसल दुर्घटना भोरमदेव मंदिर से पूजा कर वापसी आने के समय गौशाला से कुछ ही  दूरी पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और राहुल सिन्हा के सर पर भारी गंभीर चोट आ गईआपको बताते चलें कि तत्काल ही राहुल सिन्हा को कबीरधाम 

जिला अस्पताल लाया गया हैं और इलाज कराया जा रहा है , अभी वे खतरे से बाहर हैं!