बिलासपुर | दो भाईयों के बीच पैतृक जमीन को लेकर आपसी रंजिस के चलते 1 भाई ने अपनी जान गवा बैठीं | एक भाई ने जमीनी विवाद के चलते दुसरे सगे भाई की जान ले ली | जानकारी के अनुसार जरहाभाठा ओमनगर के बैदु गैरेज के पास रहने वाले दीपक गढ़ेवाल (42) सगे चार भाई थे। जिसमे एक भाई ने शादी नहीं की थी, और एक छोटे भाई की मौत हो चुकी है। दीपक अपनी पत्नी पुष्पा (40), बेटी हर्षिता (20) व रोशनी गढ़ेवाल (23) के साथ रहता था। पड़ोस में ही उसका सबसे छोटा भाई ओम प्रकाश गढ़ेवाल (40) अपनी पत्नी संगीता गढ़ेवाल (39) व दो नाबालिग बेटियों के साथ रहता है। परिवार की सकरी के ग्राम पांड़ में 7 एकड़ पैतृक जमीन है। इसे ही लेकर दोनों भाइयों के बीच बहुत दिनों से विवाद चल रहा था।
दोनों भाइयों के बीच जमीनी विवाद मंगलवार सुबह से ही चालू था | मंगलवार सुबह दीपक और पुष्प अपने हिस्से के खेत में धान की बुआई करने के लिए पांड़ गए थे। वहां ओम प्रकाश पहले से गुंडे लेकर पहुंचा था। उन लोगों ने जेठ-जेठानी काे दोपहर में ही खेत से भगा दिया। इस हादसे के बाद दीपक अपनी पुष्पा के साथ सकरी थाने शिकायत लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिला कर वापस उनको घर भेज दिया |
घर पहुचते साथ छोटे भाई ओम प्रकाश ने अपनी पत्नी संगीता के साथ मिलकर वाद-विवाद करना चालू कर दिया और यही विवाद आगे जा के मार-पिट का आकर ले लिया | छोटे भाई ओम प्रकाश ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मिलकर तलवार, कुल्हाड़ी और रॉड से बड़े भाई के परिवार पर हमका बोल दिया जिसके चलते बड़े भाई व भाभी की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी दो बेटियों की हालत गंभीर बताई जा रही है |
घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके वारदात पर पहुची और आरोपियों को गिरफ्तार किया साथ ही ओम प्रकाश की दो नाबालिक बेटियों को भी गिरफ्तार किया गया हैं | घायल हुए बड़े भाई की दोनों बेटियों और दीपक और पुष्पा की मृत शव को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया |दोनों बेटियों को इलाज के लिए CIMS में भर्ती कराया गया है।