मुकेश अंबानी ने जियो टेलिकॉम के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा,आकाश अंबानी को बनाया जिओ कंपनी का नया चेयरमैन...


मुंबई | दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी अपने 16 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा साम्राज्य को अगली पीढ़ी को सौंप दिया हैं | रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो टेलिकॉम के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। और बेटे आकाश अंबानी जियो के नए चेयरमैन बनाए गए हैं। कंपनी ने सेबी को भी इस बदलाव की सूचना भेज दी है।भाई अनिल अंबानी से हिस्सेदारी के बंटवारे को लेकर जो विवाद हुआ थावैसा उनके बेटों और बेटी के बीच न हो। रिलायंस जियो के बोर्ड ने उनके बेटे आकाश अंबानी की बोर्ड के चेयरमैन पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी है।


मुकेश अंबानी ने पिछले साल दिसंबर में कंपनी की लीडरशिप में बदलाव की बात कही थी।उन्होंने कहा था की 'युवा पीढ़ी अब लीडरशिप की भूमिका निभाने के लिए तैयार है। अब मैं उत्तराधिकार की प्रक्रिया को तेज करना चाहता हूं। हमें नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करना चाहिए। उन्हें सक्षम बनाना चाहिए। उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए और बैठकर तालियां बजानी चाहिए।' 

'मैं हर दिन रिलायंस के लिए बच्चों के जुनूनकमिटमेंट और समर्पण को देख और महसूस कर सकता हूं। मैं उनमें वही आग और काबिलियत देखता हूंजो मेरे पिता के पास लाखों लोगों के जीवन में बदलाव लाने और भारत के विकास में योगदान देने के लिए थी। समय आ गया है कि इस बड़े अवसर का लाभ उठाकर रिलायंस के भविष्य के विकास की नींव रखी जाए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad