हवा कितनी साफ है या नहीं? इस नये फीचर के साथ गूगल मैप्स ने दी यूजर को तोहफा...


नई दिल्ली |  घर बैठे दुनिया भर में घूमने वाला गूगल मैप्स लोगों के बीच काफी मशहूर है। रास्ता भटक जाने पर अधिकांश उपयोगकर्ता Google मानचित्र का उपयोग करते हैं। अपने उपयोगकर्ताओं के अनुभव को बढ़ाने के लिए Google मानचित्र विभिन्न सुविधाएँ प्रदान करता रहता है। वहीं, गूगल मैप्स पर एक बार फिर एक खास तरह का नया फीचर आया है, जिससे यूजर यह जान सकेगा कि आसपास की हवा कितनी साफ है या नहीं।यह सुविधा यहां पहले से मौजूद है इस तरह की सुविधा Google Pixel फोन और Nest Hubs में पहले से ही उपलब्ध है। हालांकि अब गूगल मैप्स ने यह खास फीचर एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए भी शुरू कर दिया है। आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं।

Google मानचित्र वायु गुणवत्ता ट्रैक Google मानचित्र में हवा की शुद्धता जानने के लिए आपको वायु गुणवत्ता सूचकांक को सक्षम करना होगा। इसे एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे इनेबल करने के लिए गूगल मैप्स की सेटिंग में जाएं, यहां आपको लेयर सेटिंग पर टैप करना है। इसमें पब्लिक ट्रांजिट, 3डी, स्ट्रीट व्यू और ट्रैफिक का विकल्प मिलेगा। इसमें एयर क्वालिटी के लिए एक विकल्प शामिल होगा, जिस पर टैप करके लोकल एक्यूआई डेटा इनेबल हो जाएगा।आप ज़ूम आउट और इन करके वायु गुणवत्ता की जांच कर सकते हैं। स्थानीय एक्यूआई डेटा को सक्षम करने के बाद, आपके वर्तमान स्थान की वायु गुणवत्ता Google मानचित्र पर दिखाई जाएगी। इसे जांचने के लिए आप स्क्रीन को ज़ूम आउट भी कर सकते हैं। इस मामले में, आपको पिन दिखाई देंगे जो आपको हवा की गुणवत्ता के बारे में बताएंगे।पिन का रंग भी हवा की गुणवत्ता के अनुसार बदलता रहता है।