शातिरों ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को भी नहीं बख्शा, वाट्सएप में फर्जी डीपी लगाकर ऐसे मांगते थे पैसे...


रायपुर | छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं वाणिज्य कर मंत्री टीएस सिंहदेव के नाम से ठगी करने का मामला सामने आया है। मंत्री टीएस सिंहदेव ने व्हाट्सएप के माध्यम से उनके नाम और फोटो लगाकर मोबाइल नंबर से विभागीय अधिकारियों से पैसे मांगने वाले के खिलाफ राजधानी के सिविल लाइन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।

शातिर ठग ऐसे कर रहे थे ठगी- 

जानकारी के मुताबिक, शातिर ठगों ने 7976620188 एवं 8369687927 नंबर से टीएस सिंहदेव के फोटो को लगाकर विभागीय अधिकारियों को भ्रामक संदेश भेजकर Amazon Pay गिफ्ट कार्ड के माध्यम से पैसों की मांग कर रहे थे। वाणिज्यिक कर विभाग में पदस्थ वाणिज्यकर उपायुक्त हेमंत सिन्हा, तरुण किरण और राज्य कर अधिकारी नरेश हुर्रा ने पूरे मामले की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री को दी। जिसके बाद थाना पहुँचकर लिखित शिकायत दी गई है।


सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने अज्ञात ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शातिर अज्ञात ठगों ने मंत्री के नाम का दुरुपयोग कर विभागीय अधिकारियों से पैसों की मांग कर रहे थे। प्रार्थी की शिकायत पर धारा 417, 419, 420, 469 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है, पूरे मामले की विवेचना की जा रही है।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad