सिनेमाघरों में कल नज़र आएगी 'मन कुरैशी एवं सृष्टि तिवारी' की नई छत्तीसगढ़ी फिल्म...

रायपुर | हमारे सिनेमाघरों में छालीवुड की नई छत्तीसगढ़ी फिल्म आपके सामने आने वाली हैं, जो कि एक रोमांटिक लव स्टोरी है | इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक उत्तम तिवारी हैं। आपको बता दे कि उत्तम तिवारी ने राजा छत्तीसगढिय़ा, राजा छत्तीसगढिय़ा-2, आई लव यू, आई लव यू-2 जैसी सुपरहिट फिल्में दीं हैं । 


नई छत्तीसगढ़ी फिल्म का नाम 'लव लेटर' हैं | इस फिल्म में संगीत उत्तम तिवारी ने दिया है | इस फिल्म का निर्माण ईरा फिल्म्स एवं माँ फिल्म्स ने साथ मिलकर किया है | इस फिल्म में 'मन कुरैशी एवं सृष्टि तिवारी' की जोड़ी दिखने वाली है, जो कि पहली बार किसी फिल्म में नज़र आ रही हैं | 


कोरोना काल ने छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को प्रभावित किया था । सिनेमाघर संचालक छत्तीसगढ़ी फिल्म को लगाने से हिचकिचाने लगे थे, क्योंकि लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्म सिनेमाघरों में फ्लाप होते जा रही था | लेकिन अब लोगों के बीच छालीवुड फिल्म ने अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं और अब यह लोगों को प्रभावित व अपनी ओर आकर्षित करने लगा हैं |