मिताली राज ने फैंस को दिया बड़ा झटका, इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास...सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल मैसेज...


नई दिल्ली | 
भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्‍गज खिलाड़ी मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अचानक सोशल मीडिया के जरिए आज अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। 39 वर्षीय इस क्रिकेटर ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट, वनडे, टी-20 तीनों फॉर्मेट में कप्तानी की है। लेकिन लेडी सचिन तेंदुलकर कही जाने वाली मिताली राज का वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा ही रह गया।


सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल मैसेज-

अपने संन्यास का ऐलान करते हुए मिताली राज ने एक इमोशनल लेटर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और लिखा- "मैं इंडिया की नीली जर्सी पहनने की यात्रा पर एक छोटी लड़की के रूप में निकली, क्योंकि आपके देश का प्रतिनिधित्व करना सर्वोच्च सम्मान है। यात्रा ऊंचाइयों और कुछ चढ़ावों से भरी थी। प्रत्येक घटना ने मुझे कुछ अनोखा सिखाया और पिछले 23 वर्ष मेरे जीवन के सबसे अधिक पूर्ण, चुनौतीपूर्ण और आनंददायक रहे हैं। ऐसे में सभी यात्राओं की तरह, इसे भी समाप्त होना चाहिए। आज वह दिन है जब मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रही हूं। जब भी मैंने मैदान पर कदम रखा, मैंने भारत को जीतने में मदद करने के इरादे से अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। तिरंगे का प्रतिनिधित्व करने के लिए मुझे जो अवसर मिला है, मैं उसे हमेशा संजो कर रखूंगी। मुझे लगता है कि अब मेरे खेलने के करियर से पर्दा उठाने का सही समय है, क्योंकि टीम कुछ बहुत ही प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों के हाथों में है और भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है।"


BCCI का किया शुक्रिया अदा-

अपने पोस्ट में मिताली ने बीसीसीआई समेत बाकी लोगों का शुक्रिया अदा किया। सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। एक तरफ फैंस उनके संन्यास की खबर सुनकर शॉक्ड है, तो कई लोग उन्हें नई पारी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। उनकी बायोपिक शाबाद मित्तू में मिताली राज का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने लिखा कि क्रिकेट के दीवाने इस देश के लिए महिला क्रिकेट को मानचित्र पर लाने के लिए हम केवल इतना ही धन्यवाद कह सकते हैं।

ऐसा रहा क्रिकेट करियर-

मिताली राज के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 16 साल की उम्र में 1999 में डेब्यू किया था और लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की। उनकी कप्तानी में भारत ने 2000, 2005, 2009, 2013 और 2017 में महिला विश्व कप भी खेला। हालांकि, अभी तक टीम एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। उन्होंने भारत के लिए 12 टेस्ट मैच में 699, 232 वनडे मैच में 7805 और 89 टी-20 मैच में 2364 रन अपने नाम की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad