धमतरी | कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने कोविड 19 से मृत कुरूद विकासखण्ड के सात व्यक्तियों के परिजनों को 50-50 हजार रूपए के हिसाब से कुल तीन लाख 50 हजार रूपए राज्य आपदा मोचन निधि से स्वीकृत किया है। आपको बता दे कि कोविड 19 की वजह से मृत व्यक्तियों के परिजन/आश्रितों को अनुदान सहायता देने के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी कुरूद द्वारा आवेदन पत्रों की जांच के बाद स्वीकृति के लिए प्रस्तावित किया गया। इसके मद्देनजर उक्त सहायता राशि कलेक्टर द्वारा स्वीकृत की गई है।
इनमें ग्राम कुरूद के सनत कुमार साहू की कोविड 19 से मृत्यु होने पर आवेदक गीता साहू को 50 हजार रूपए राज्य आपदा मोचन निधि से स्वीकृत किया गया है। इसी तरह ग्राम राखी की पुनिया बाई साहू की मृत्यु होने पर आवेदक नंदकुमार साहू, ग्राम खिसोरा के शीतल ध्रुव की मृत्यु पर आवेदक चम्पेश्वरी ध्रुव, ग्राम बगौद की उदासा बाई की मृत्यु पर आवेदक यमुना प्रसाद, धनेश्वरी साहू की मृत्यु पर आवेदक अशोक कुमार साहू, ग्राम सिंधौरीकला की तीजबाई की मृत्यु पर आवेदक शांतनु और ग्राम करेलीबड़ी के मुरहा राम सिन्हा की कोविड 19 से मृत्यु होने पर आवेदक गजाधर प्रसाद को 50-50 हजार रूपए राज्य आपदा मोचन निधि से स्वीकृत किया गया है।