नई दिल्ली | भारतीय नोट पर हमेशा से ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर देखने को मिली है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इनमें कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक अब इंडियन करेंसी में एक बड़ा बदलाव करने पर विचार कर रहा है। यह बदलाव नोटों पर छपने वाली महात्मा गांधी की तस्वीर को लेकर होने वाला है। यह खबर मीडिया की सुर्खियां बनी तो आरबीआई ने इस संबंध में अपना बयान जारी कर इन अटकलों को खारिज किया है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने साफ किया है कि बैंक नोटों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर को बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है। केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि मीडिया के कुछ वर्गों में ऐसी खबरें आई हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर हटाकर दूसरे लोगों की इमेज लगाने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। आरबीआई के चीफ जनरल मैनेजर योगेश दयाल की तरफ से आज जारी बयान में कहा कि उसके पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।
पिछले दिनों कुछ खबरों में बताया गया था कि वित्त मंत्रालय और आरबीआई कुछ मूल्यवर्ग के बैंक नोटों पर गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम सहित अन्य प्रमुख भारतीयों के चित्रों का उपयोग करने पर विचार कर रहे हैं। खबरों में दावा किया गया था कि कुछ बैंक नोटों की एक श्रृंखला पर कलाम और टैगोर के वॉटरमार्क का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है।