उदयपुर घटना के विरोध में कल छत्तीसगढ़ बंद, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को व्यापारिक संगठनों का मिला साथ...


रायपुर | उदयपुर में हुई हिंसक घटना का विरोध जताने की मंशा के तहत प्रदेश भर को बंद कराया जा रहा है। कल 2 जुलाई को रायपुर समेत प्रदेश भर में बंद का आवाहन किया गया है | उदयपुर में हुई घटना की आंच अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच चुकी है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संगठन से जुड़े नेताओं का दावा है कि कल 2 जुलाई को पूरे प्रदेश को बंद कराया जाएगा। इस दौरान तमाम व्यापारिक गतिविधियां भी बंद रहेंगी।

क्या है मामला-

पिछले कुछ दिनों पहले भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा ने इस्लाम धर्म को लेकर टिप्पणी की थी। जिसका उदयपुर के निवासी कन्हैया लाल जो की एक टेलर थे पेशे से उन्होंने इसका समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। इसके बाद उदयपुर के युवकों ने सरेआम कन्हैया लाल का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस घटना का पूरे देश भर में लगातार विरोध किया जा रहा है। 

कहाँ तक इसका असर- 

जगदलपुर में विरोध प्रदर्शन करते हुए हिन्दू संघटन ने उदयपुर की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का पुतला फूंका गया और आज बस्तर संभाग के कुछ जिले जैसे नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, सुकमा जैसे जिले बंद रहे। 

बंद को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक आज-

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के इस बंद को चेंबर ऑफ कॉमर्स जैसे व्यापारिक संगठन ने अपना समर्थन देते हुए आज यानि 1 जुलाई को बैठक बुलाई गयी है।