एक बार फिर हत्या से दहला राजधानी, पत्थर से कुचलकर की युवक की हत्या


रायपुर।
एक बार फिर राजधानी खून से हुआ लाल, रायपुर के कचना वीआईपी इस्टेट में झाड़ियों में एक युवक की लाश मिली है। पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या कर दी गई। घटना बीती रात की बताई जा रही है। हमला इतना जबरदस्त था कि युवक का चेहरा बुरी तरह से बिगड़ गया है। रायपुर में हत्या के मामला लगातार बढ़ रहे हैं कुछ दिन पहले ही टिकरापारा थाना के पास दो युवक ने बाइक सवार युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दिया था।

 मामला खम्हारडीह थाना का है। जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव की शिनाख्त कर रही है। फिलहाल मृतक के बारे में जानकारी नहीं हुई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक की उम्र 20 से 25 वर्ष बताया जा रहा है। आरोपी ने सर पर पत्थर से हमला किया है जिससे युवक की सर से ज्यादा खून बहने के कारण मौत हो गई।  युवक के हाथ में एक टैटू है। इस टैटू में नाम लिखा हुआ है अब इस टैटू के जरिए ही पुलिस युवक का पता लगाने में जुटी हुई है।