पुलिस टीम ने किया कालाबजारीयों का पर्दाफास, लाखों का माल जप्त...


रायपुर | राजधानी के एक व्यापारी ने अपने कारोबार में प्लास्टो ब्रांड का फर्जी इस्तेमाल करते हुए नकली प्रोडक्ट बना रहा था जिसके चलते पुलिस और लीगल टीम ने उसके प्लाट पर छापा मारकर  जप्त किया लाखों का माल | मामला प्लास्टिक वॉटर टैंक ब्रांड प्लास्टो से जुड़ा हुआ है। दिल्ली की इस कंपनी की लीगल टीम को खबर मिली थी कि रायपुर की एक प्लांट में नकली प्रोडक्ट का प्रोडक्शन किया जा रहा है। इसी के तहत स्थानीय पुलिस के साथ लीगल टीम प्लांट में पहुंची। जहां बड़ी तादाद में प्लास्टो ब्रांड का फर्जी इस्तेमाल करते हुए प्रोडक्ट मिले हैं | इस मामले की दिल्ली कोर्ट में कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी | 


जानकारी के मुताबिक लोगों को कम कीमत लगाकर बेचता था व्यापारी अपना माल, पुलिस की मदद से लाखों का माला सीज कर दिया गया है। लीगल टीम की अधिवक्ता नम्रता जैन ने बताया कि अब यह मामला दिल्ली कोर्ट में चलाया जाएगा। कंपनी की हेड ऑफिस की तरफ से रायपुर के तेजस इंटरप्राइजेस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है, प्लांट को भी सील किया जा रहा है |