मुंगेली | कांग्रेस कमेटी मुंगेली जिले के अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन महिला प्रकोष्ठ जिला मुंगेली कार्यालय का किया शुभारंभ | यह कार्यक्रम मुंगेली जिले में स्थित पुलपारा में आयोजित किया गया था | जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र पाण्डेय कर रहे थे साथ ही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वतंत्र मिश्रा को बुलाया गया था, जिन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया |
मुख्य अतिथि के रूप में बुलाएं गए स्वतंत्र मिश्रा ने अपने भाषण में कहा कि मैं सभी महिलाओं को बधाई के साथ धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने अपने व्यस्ततम काम के बाद भी मानवाधिकार जैसे महत्वपूर्ण विषय को लेकर घर परिवार से उठकर अपने और अपनों के लिए समय निकाला है | निसंदेह महिलाओं कि यह सोच मानवता को नई ऊंचाइयां प्रदान करेगा |
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देवेंद्र पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन महिला प्रकोष्ठ जिला मुंगेली को लेकर कहा कि वे सदा ही न्याय की लड़ाई में कहीं भी किसी भी अवसर पर मानवाधिकारों की सुरक्षा को लेकर महिलाओं के साथ खड़े हैं |