अग्निपथ योजना के विरोध में प्रशासन हुआ अलर्ट, अब राजधानी पुलिस भी चौकन्ना...


रायपुर
| केंद्र सरकार के द्वारा निकाली गई 'अग्निपथ योजना' का विरोध कई राज्यों में होता नज़र आ रहा है जिसके चलते विरोध कर रहे संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया हैं | युवाओं के विरोध को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासन को पूरी तरह से अलर्ट मोड पर कर दिया हैं | किसी भी लापरवाही का मौका देखने को नही मिलेगा, राज्य सरकार ने अपनी ओर से पुलिस कर्मचारियों को चौकन्ना रहने का आदेश दिया है | 

आपको बता दे की राजधानी रायपुर में भी प्रशासन अलर्ट है | रायपुर में इस तरह का कोई विरोध अब तक दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना बना हुआ है। बता दे कि, रविवार की रात जिले के तमाम पुलिस अधिकारी ने रेलवे स्टेशन सहित शहर के विभिन्न चौराहों में पेट्रोलिंग की और अनावश्यक घूम रहे लोगों को अपने घर जाने के लिए कहा। चौराहों पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं। स्टेशन व बस स्टैंड जैसे तमाम सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की निगाह बनी हुई है । चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है और पुलिस अधिकारी भी शहर में पेट्रोलिंग कर रहे हैं।

इस संबंध में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल का कहना है कि अग्निपथ को लेकर रायपुर में किसी तरह का विरोध नहीं देखा जा रहा है इसके बावजूद पुलिस प्रशासन चौकन्ना है। सुबह से पुलिस स्टेशन सहित विभिन्न चौराहों में पेट्रोलिंग की गई है। उन्होंने कहा कि लोगों से अपील की गई है कि वह किसी बहकावे में ना आएं और किसी भी तरह की शांति को भंग करने की कोशिश ना करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad