कोरबा | आत्महत्या के बढ़ते हुए मामलों के बीच आज एक और मामला हमारे सामने आया हैं | जानकारी के अनुसार इंजीनियरिंग के एक छात्र ने अपने घर पर ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली हैं आपको बता दे कि बांकीमोंगरा क्षेत्र के शांतिनगर निवासी राहुल विश्वकर्मा 26 वर्षीय था, जो कि माइनिंग इंजीनियरिंग की पढाई कर रहा था |
राहुल ने गुरुवार रात अपने परिवार के साथ बैठकर खाना खाया और फिर रात करीब 11 बजे अपने कमरे में सोने चला गया। अगले दिन सुबह जब काफी देर राहुल कमरे से बाहर नहीं आया तो राहुल की मां कमरे अंदर देखने गई। जिसके बाद राहुल की माँ को राहुल का शव पंखे से लटका हुआ मिला|
जिसके बाद राहुल की माँ ने अपने परिजनों को खबर कि और साथ ही पुलिस को भी सूचित किया गया | बिना किसी वजह छात्र ने स्वयं से खुदकुशी कर ली | पुलिस की जाँच में मौके वारदात से एक सुसाइड नोट भी प्राप्त किया गया है। जिसमे राहुल ने बिना किसी दबाव में जान देने की बात कही गई है। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। अब पुलिस ने आत्महत्या को प्रेम के सम्बन्ध से जोड कर हल करने का सोचा हैं |