कबीरधाम | समस्त तहसील साहू संघ पण्डरिया, जिला कबीरधाम में श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी प्रवचनकर्ता यामिनी देवी साहू हैं। इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और भारतीय जनता युवामोर्चा के अध्यक्ष अमित साहू को आमंत्रित किया गया। 5 जून से 13 जून तक आयोजित होने वाले श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ में आसपास के काफी संख्या में लोग भागवत कथा का श्रवण करने पहुंच रहे हैं। ज्ञात हो कि कथा में लीन होने का समय दोपहर 3 बजे से प्रारंभ है जो की शाम तक चलेगी।
श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ की कथा सूची नीचे दिया गया हैं-
1 श्रीमद भागवत महात्मय एवं गोकर्ण कथा ( 6 जून सोमवार )
2 सुखदेव जन्म, परीक्षित जन्म, वराह अवतार कथा ( 7 जून मंगलवार )
3 सती कथा, कपिलावतार, ध्रुव चरित्र ( 8 जून बुधवार )
4 जड़ भरत चरित्र, गजेन्द्र मोक्ष, वामन अवतार, राम एवं कृष्णा जन्म उत्सव ( 9 जून गुरुवार )
5 बाल चरित्र, पूतना वध, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा ( 10 जून शुक्रवार )
6 रासलीला, कंस वध, रुखमणी विवाह ( 11 जून शनिवार )
7 सुदामा चरित्र, नव योगेश्वर संवाद, परीक्षित मोक्ष ( 12 जून रविवार )
8 तुलसी वर्षा, हवन पूर्णहुति ( 13 जून सोमवार )