किसानों से खाद एवं बीज का अग्रिम उठाव करने कलेक्टर ने की अपील,


राजनांदगांव
| कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने किसानों से खाद एवं बीज का अग्रिम उठाव करने की अपील की है। जिससे वर्षा पूर्व किसानों के पास खाद एवं बीज उपलब्ध हो सकें। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा इस वर्ष खाद के लिए मूल्य दर निर्धारित की गई है। जिनमें यूरिया प्रति बोरी
266.50 रूपए, डीएपी प्रति बोरी 1350 रूपए , एनपीके (12:32:16) प्रति बोरी 1470 रूपए, पोटाश प्रति बोरी 1700 रूपए, एसएसपी पावडर प्रति बोरी 375 रूपए, एसएसपी दानेदार प्रति बोरी 406 रूपए एवं जिंकेटेड प्रति बोरी 391 रूपए है।


इस वर्ष खरीफ फसलों के लिए डीएपी के स्थान पर अन्य उर्वरकों की फसलवार अनुशंसा भी कृषकों के सहूलियत के लिए जारी किया गया है। जिसके अनुसार धान एवं मक्का फसल के लिए अनुशंसित पोषक तत्व एनपीके
40:24:16 (नाईट्रोजन 40, फास्फोरस 24, पोटाश 16) किलोग्राम प्रति एकड़ मात्रा आपूर्ति के लिए उर्वरक एवं मात्रा का उपयोग किया जा सकता है।

यूरिया-एक बोरी (50किलोग्राम), एनपीके (20:20:0:13), दो बोरी (100किलोग्राम) एवं पोटाश (27 किलोग्राम)  अथवा यूरिया (65किलोग्राम) एवं एनपीके (12:32:16), दो बोरी (100किलोग्राम) एवं सिंगल सुपर फास्फेट (50 किलोग्राम) अथवा यूरिया दो बोरी (100 किलोग्राम), सिंगल सुपर फास्फेट - तीन बोरी (150 किलोग्राम) एवं पोटाश-27 किलोग्राम का प्रयोग किया जा सकता है। साथ ही वर्मी कम्पोस्ट कम से कम 1 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से उपयोग जरूर करें।

खरीफ दलहनी फसलों के लिए अनुशंसित पोषक तत्व एनपीके 8:20:8 (नाईट्रोजन 8, फास्फोरस 20, पोटाश 8) किलोग्राम प्रति एकड़ मात्रा की आपूर्ति के लिए उर्वरक एवं मात्रा का उपयोग किया जा सकता है। यूरिया - 18 किलोग्राम, पोटाश 14 किलोग्राम एवं सिंगल सुपर फास्फेट ढाई बोरी (125 किलोग्राम) अथवा यूरिया 5 किलोग्राम, एनपीके (12:32:16) - 1 बोरी (50 किलोग्राम) पोटाश-14 किलोग्राम, सिंगल सुपर फास्फेट 25 किलोग्राम साथ ही वर्मी कम्पोस्ट कम से कम 1 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad