मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं, मुझे सीएम पद का कोई लोभ नहीं है - उद्धव ठाकरे


मुंबई |
महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जनता के साथ संवाद किया| फेसबुक लाइव के जरिए उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं, मुझे सीएम पद का कोई लोभ नहीं है, मैं अपने ही लोगों को पसंद नहीं हूं, इसमें मैं क्या कर सकता हूं| जब हमारे विधायकों को मेरे ऊपर भरोसा नहीं है तो मैं किसी से क्या कह सकता हूं|

अगर विधायकों को किसी तरह की समस्या थी तो वो मुझसे बात करते,सूरत जाने की उन्हें क्या जरूरत थी| विधायक सामने आकर कहते मैं इस्तीफा दे देता. मैंने राज्यपाल से बात की है, इस्तीफा लिखकर रखा हूं| उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसैनिक पार्टी से गद्दारी ना करें| अगर कोई शिवसैनिक मुख्यमंत्री बने तो मुझे खुशी होगी. उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेरे ऊपर शरद पवार और सोनिया गांधी ने भरोसा जताया था, लेकिन हमारे अपने ही लोग ही मेरे ऊपर भरोसा नहीं कर पाए|

 महाराष्ट्र में संकट में सरकार

बता दें कि महाराष्ट्र में महा अघाड़ी सरकार संकट में है. शिवसेना से 34 विधायक अलग हो गए हैं. एकनाथ शिंदे को इन विधायकों ने अपना नेता चुन लिया है. 34 विधायकों ने हस्ताक्षर कर एकनाथ शिंदे को नेता चुना है| वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एकनाथ शिंदे सभी विधायकों को गुवाहाटी लेकर रवाना हो गए हैं|

कुछ विधायक वापस लौटना चाहते हैं

सीएम ने कहा कि आपको पता है, कुछ विधायक यहां नहीं हैं. कुछ लोग फोन कर कह रहे हैं कि वे लौटना चाहते हैं और कुछ को अलग-अलग जगहों पर ले जाया गया है. एमएलसी चुनाव के बाद मैंने पूछा और देखा कि हमारे विधायक कहां हैं. मैंने हमेशा अपनी जिम्मेदारियों को निभाया है. मैं सीएम पद छोड़ने के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरे बाद कोई शिवसैनिक ही सीएम बनेगा तो मुझे खुशी होगी. एक बार आए और वहां से फोन कीजिए कि मेरा फेसबुक देखा है. पद आते-जाते रहेंग|

मेरे अपने मुझे सीएम देखना नहीं चाहते

उन्होंने कहा कि मैं आज दुखी हूं, हैरान और आश्चर्यचकित हूं. अगर कांग्रेस और एनसीपी कहते हैं कि वे उद्धव को सीएम नहीं चाहते हैं तो मैं समझ सकता हूं, लेकिन आज सुबह कमलनाथ ने मुझे फोन किया, कल शरद पवार ने मुझे फोन किया और कहा कि मैं आपके साथ हूं, मुझे आप पर भरोसा है. वे मुझे चाहते हैं, लेकिन अगर मेरे अपने लोग मुझे नहीं चाहते हैं तो मैं क्या कह सकता हूं? सूरत या कहीं और जाने के बजाय, वे क्यों नहीं आते और मुझे मेरे चेहरे पर बताते हैं कि हम आपको अपने सीएम के रूप में नहीं चाहते हैं. अगर वे ये कहते हैं कि हम उद्धव ठाकरे का इस्तीफा चाहते हैं, तो मैं दूंगा. मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं और राजभवन जाने के लिए भी तैयार हूं, अगर एक भी व्यक्ति ने मुझे आकर बोले तो |

मेरे सामने आओ और इस्तीफा ले जाओ

सीएम ने कहा कि मैं अपना इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. मेरे सामने आओ और मैं अपना इस्तीफा सौंप दूंगा. वह इस्तीफा राजभवन ले जाओ, मैं नहीं जा सकता क्योंकि मुझे कोविड है. मैं फिर से लडूंगा. मुझे किसी बात का डर नहीं है. मेरे पास उन लोगों के लिए भी सभी जवाब हैं जो कहते हैं कि यह बालासाहेब की शिवसेना नहीं है. कुछ लोग कहते हैं कि यह बालासाहेब की सेना नहीं है. मैं शिवसेना प्रमुख का पद छोड़ने को भी तैयार हूं, लेकिन जो लोग मुझे नहीं चाहते उन्हें मुझसे आमने-सामने बात करनी चाहिए|

मैं अभी कोई ड्रामा नहीं कर रहा

ठाकरे ने कहा कि शिवसेना  अगर फिर से सत्ता में आती है, मुझे सीएम पद स्वीकार करने में खुशी होगी, लेकिन आपको मुझे मेरी पीठ के पीछे नहीं बल्कि मुझे सामने आकर बताना होगा. फिलहाल मैं इस्तीफा  देने को तैयार हूं. इस तरह के पद आएंगे और जाएंगे. कई लोगों ने मुझसे कहा कि मैं उनसे परिवार के सदस्य के रूप में बात कर रहा हूं और यही मेरी असली उपलब्धि है. किसके पास नंबर हैं या नहीं, यह महत्वपूर्ण नहीं है. उन्हें नंबर कैसे मिले, यह महत्वपूर्ण है. मैं अभी कोई ड्रामा नहीं कर रहा हूं. अगर  आकर बोल दें तो मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए तैयार हूं. सब लोगों ने मेरा समर्थन किया, लेकिन अपने ही लोगों ने समर्थन नहीं किया. अगर एक भी सदस्य मेरे खिलाफ वोट करता है तो यह मेरे लिए शर्मनाक है. अगर आप लोग चाहते हैं कि मैं इस्तीफा दे दूं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad