बेरोजगार युवकों के लिए, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर कोर्स में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण का किया गया आरंभ ...



कांकेर |
जिले के बेरोजगार युवकों के भविष्य को बेहतर बनाने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कांकेर जिले में उपलब्ध संसाधन एवं रोजगार की संभावनाओं से युवाओं को सक्षम बनाने लाइवलीहुड कॉलेज कांकेर में कौशल विकास योजनांतर्गत 30 सीटों में डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर कोर्स में निःशुल्क रहवासी प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है।
लाइवलीहुड कॉलेज गोविन्दपुर कांकेर में 17 जून को प्रातः 11 बजे से सायं 04 बजे तक उक्त प्रशिक्षण के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया गया है। जिले के ऐसे युवा जो 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हैं और प्रशिक्षण से जुड़कर अपना भविष्य संवारना चाहते हैं वे कक्षा 10वीं की अंकसूची, आधार कार्ड, 03 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ लाइवलीहुड कॉलेज गोविन्दपुर कांकेर में काउंसलिंग में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad