नई दिल्ली | अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओ का प्रदर्शन देखने को मिल रहा हैं | सेना में भर्ती के लिए बनाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में यूपी और बिहार के प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनें फूंक डाली हैं | युवाओं का हिंसा बढ़ता जा रहा है जहां उन्होंने कई जगह रेलवे ट्रैक और सड़क जाम किया गया। इसके साथ ही सड़क पर विद्रोह करते नजर आ रहे हैं | वहीं दूसरी ओर यूपी के बलिया में सुबह पांच बजे से प्रदर्शन शुरू हो गया। यहां कई गाड़ियों के शीशे तोड़े गए। पुलिस ने एक उपद्रवी को हिरासत में लिया है।
अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत कई राज्यों में युवा विरोध कर रहे हैं | प्रदर्शनकरियो ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा से लखनऊ जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को फूंक दिया हैं | इसके साथ ही 4 बसों में तोड़फोड़ करके जाम लगा दी गई हैं | हरियाणा में स्थित नारनौल जिला में भी युवाओं ने जाम लगा कर विरोध किया हैं | तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन में भी आगजनी और तोड़फोड़ हुई है। राजस्थान के भरतपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कर्मी को लहूलुहान कर दिया। आंदोलन के कारण 200 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। पूरे देश में 35 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि 13 को कुछ समय के लिए रद्द किया गया है।