दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के लिए खुशख़बर, जानिए पूरी जानकारी...


रायपुर | कोरोना के चलते विद्यार्थियों को काफी जादा परेशानी का सामना करना पड़ा हैं | बीते 2 साल में कोरोना के कारण विद्यार्थियों का ऑनलाइन एग्जाम हो रहा था, लेकिन अब कोरोना के मामले काम होने की वजह से इस वर्ष दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन ली गई थी जिससे परीक्षा में 40 हजार से अधिक परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हो गए। 

अब इन बच्चो के भविष्य के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने फैसला लिया हैं कि फैल छात्रों की परीक्षाएं सितंबर में होने वाली ओपन स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल करवाया जाएगा और साथ ही परीक्षा के परिणाम भी जल्द से जल्द घोषणा कि जायेगी,  जिससे परीक्षार्थी अपनी आगे की पढ़ाई कर सकेंगे |

इस तरीके से करे आवेदन :-

सेंटरों में होने वाली परीक्षा में इस वर्ष दसवीं बोर्ड में 15 हजार 983 तथा बारहवीं बोर्ड में 34 हजार 199 परीक्षार्थी फैल हो गए है। छात्र 15 जुलाई तक अधिकृत सेंटरों में जाकर आवेदन फार्म भर सकते हैं। सेंटरों की जानकारी उन्हें www.sos. cg. nic. in में मिलेगी। अगर छात्र उसमे भी फैल होते है तो उन्हें ओपन स्कूल द्वारा आगे होने वाली परीक्षाओं में भी शामिल किया जाएगा। राज्य गठन के बाद पहली बार छात्रहित में इस तरह का प्रयोग किया जाएगा ताकि छात्रों का साल बच सके।