सड़क हादसे में हुई दो सगे भाईयों की मौत, तीन घायल एक की हालत गंभीर...


जांजगीर-चंपा | मंगलवार शाम सड़क हादसे में दो सगे भाईयों की मौत हो गई | जानकारी के मुताबिक तेज रफ़्तार वैन का टायर फटने से चलती वैन अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतरकर खेत पर जा पलटी | हादसे के दौरान 2 की मौके पर ही मौत हो गई3 लोग घायल, तथा एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।


बताया जा रहा है कि माल्दा निवासी राजा मित्तल (
17साल), राज मित्तल (14साल) अपने अन्य दोस्त राम भगत मित्तल, विक्की भार्गव और राहुल मंगलवार शाम करीब 5 बजे इको में सवार होकर हसौद से गांव लौट रहे थे। इस दौरान कैथा और हसौद के बीच पेट्रोल पंप से पहले गाड़ी का टायर अचानक फट गया। जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो कर खेत पर जा पलटी |

ग्रामीणों की सूचना मिलते ही पुलिस हादसे की जगह पर पहुचं कर वैन में फसे बाकी लोगों को बाहर निकला गया और पास के निजी अस्पताल में उन्हें भेजा गया एक की हालत गंभीर देख उसे जांजगीर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि राम भगत मित्तल के द्वारा वैन चलाया जा रहा था जो कि बालिक नहीं हैं| 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad