डा विश्राम करन धुर्वे बने गोगपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष युवाओ मे हर्ष लगा बधाइयो का ताँता

 


बिलासपुर :-गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा ने किया पार्टी का विस्तार डा विश्राम करन धुर्वे बने बिलासपुर जिला उपाध्यक्ष लगातर राजनीती मे सक्रिय रहते हुए डा विश्राम करन धुर्वे पूर्व मे गोगपा युवा मोर्चा प्रदेश सचिव साथ ही गोंडवाना स्टूडेंट यूनीयन क़े पूर्व प्रदेश सचिव रह चुके है साथ ही लगातर युवाओ क़े बिच उनकी पैठ होने की वजह से 2023 विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौपी गईं है

क्योंकि विश्राम करन धुर्वे बिलासपुर मे अपनी दबदबा रखते है

साथ ही तत्कालीन मे गोंडवाना छत्तीसगढ़ समय न्यूज़ क़े चीफ सम्पादक, गोंडवाना रत्न हीरा मोती एजुकेशन फाउंडेशन क़े अध्यक्ष और चीफ कॉउंसलर भी है और उनके जिला उपाध्यक्ष बनने से युवाओ और नगर मे हर्ष का बना हुआ है साथ ही उनको बधाई प्रेषित किया गया है

तिरु. दिनेश शाह उइके (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा ) ओमप्रकाश जायसवाल (युवा नेता )  हितेश साहू, दुर्गेश मरावी, भागीरथी मरावी,शिव चरण धुर्वे (गोगपा युवा नेता )

 तिरु. द्विज्वेन्द्र सिंह मार्को (प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा छः ग) तिरु. रवि मरकाम (प्रदेश महासचिव छ ग), तिरु. भुवन सिंह श्याम( ब्लाक अध्यक्ष लोरमी), अजित सिंह मार्को (ब्लाक उपाध्यक्ष लोरमी), सुरेश कुमार पोर्ते( ब्लाक सचिव लोरमी), मुकेश शाह टेकाम, भुवनेश्वरी उइके, सुमित्रा धुर्वे, गायत्री धुर्वे,  ललिता टेकाम, सहित अन्य लोगों ने बधाई संदेश दिया।