छत्तीसगढ़ में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के साथ बूस्टर डोज बढ़ाने के दिए निर्देश...


रायपुर।
प्रदेश मे कोविड-19 का संक्रमण अभी तक थमा नहीं है, एक बार फिर कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं| इसके बढ़ते मामला को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है| मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के साथ बूस्टर डोज बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं| इसके साथ ही लोगों से कोरोना से बचाव के लिए गाइड लाइन का पालन करने का आग्रह किया गया है|

आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में 131 नए कोरोना मरीजों की पहचान होने की बात कही गई थी, जिसके साथ प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 585 हो गई है| प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 1.39 प्रतिशत हो गई है|

छत्तीसगढ़ जिलो मे कोरोना संक्रमण  

छत्तीसगढ़ में बुधवार को 21 जिलों में कोरोना के नए मरीज पाए गए थे. इनमें बेमेतरा, जांजगीर-चांपा, बस्तर, दंतेवाडा एवं कांकेर से एक- एक, रायगढ़ एवं कोरबा से 2-2, राजनांदगांव, बालोद, महासमुंद, मुंगेली और बलरामपुर से तीन- तीन मरीज मिले थे. वहीं रायपुर 29 और दुर्ग से 21 संक्रमित पाए गए थे|