एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं आदिवासी, गंदा पानी पीने को है मजबूर...


राजनादगांव |
ग्राम पंचायत पेंदोड़ी अंतर्गत ग्राम मेटा तोड़के में ग्रामीण झरिया का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं|दरअसल, नक्सल प्रभावित आदिवासी बाहुल्य मानपुर ब्लॉक के औंधी इलाके में लोगों को साफ पानी नसीब नहीं है,गांव-गांव में पेयजल व्यवस्था करने की सरकारी दावों की पोल खुल गई है। पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं आदिवासी, लेकिन शासन-प्रशासन की नाकामी के कारण लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं।

जानकारी के अनुसार, गांव में तीन हैंडपंप हैं, लेकिन हैंडपंपों से अधिक आयरन युक्त पानी आता है| ग्रामीणों की माने तो हैण्डपम्पों का पानी पीने लायक नहीं है, वहीं उस पानी से कपड़े और बर्तन सब लाल हो जाते हैं|मामले में ग्रामीणों ने बताया कि शासन-प्रशासन की नाकामी के कारण गंदा पानी पी रहे हैं. गांव से लगे पहाड़ के निचले हिस्से में कुएं नुमा गड्ढे से पानी निकाल रहे हैं. स्रोत में झरिया बनाकर पीने और अन्य उपयोग के लिए पानी एकत्रित करते हैं|

 ग्रामीणों का ये भी कहना है कि पंचायत व प्रसासन के लोग भी यहां नहीं पहुंचते हैं, ऐसे में अपनी व्यथा ये आदिवासी किसे सुनाएं, इस मसले पर ग्राम पंचायत पेंदोड़ी के सचिव हरेंद्र बोरकर से बात की, तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया| अपना पल्ला झाड़ लिया वहीं इलाके के जिम्मेदार अफसर भी मामले पर बात करने आगे नहीं आ रहे हैं|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad