सरगुजा । खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत की तबियत अचानक बिगड़ने से देर रात अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मल्टीपरपज स्कूल में शाला प्रवेश के उत्सव में शामिल होकर वापस लौट रहे थे इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई, हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
अमरजीत सिंह भगत सरगुजा दौरे पर हैं। डॉक्टरों ने मेडिकल अपडेट देते हुए कहा कि उनकी स्वास्थ्य अभी ठीक है, डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। बहुत जल्द डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की शुभकामना की है।