सड़क दुर्घटना में हुई युवक की दर्दनाक मौत, लोग बनाते रहे विडियो...


जांजगीर-चांपा |
प्रदेश में रविवार देर रात नेशनल हाईवे-
49 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया यह सड़क हादसा तेज रफ्तार हाइवा के टक्कर मारने के चलते हुआ हैं । जिससे एक बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के दौरान बाइक सवार युवक सड़क पर तड़पता रहा लेकिन वहां आसपास के व्यक्ति ने उसकी मदद नहीं की और उसका विडियो बनाते रहे ना ही किसी ने एम्बुलेंस को कॉल किया इसी कारण युवक ने उसी जगह अपना दम तोड़ दिया |

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की कोरबा जिले के उरगा क्षेत्र के तिलकेजा निवासी रामलाल कंवर (35) एक कंपनी में काम करता था। वह अपने रिश्तेदार के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सक्ती क्षेत्र के ग्राम पोरथा आया था। वहां से लोटने के दौरान रायगढ़ की ओर से आ रही हाइवा ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक हाइवा छोड़कर भाग निकला। पुलिस का कहना है की अगर सही समय पर अस्पताल ले जाते तो युवक की जान बच जाती| पुलिस ने उसके परिवार को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad