खाद्य तेल की कीमतों में तेजी बरकरार, अब एक लीटर के लिए देने होंगे इतने रुपए...यहां देखें रेट...


नई दिल्ली |  निर्यात की मांग बढ़ने के कारण तेल-तिलहन मार्केट में सुधार देखने को मिल रहा है। बाजार में सुधार होने के साथ ही तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। सरसों रिफाइंड तेल के सस्ता होने और मांग कमजोर होने की वजह से सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट आई है। वहीं सरसों तेल-तिलहनों की कीमतें भी पूर्वस्तर पर बनी रहीं। इनमें कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया। लेकिन मूंगफल्ली के तेल की कीमतों में बलाव हुआ है। इसको देखते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश में तिलहन उत्पादन बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया है। अब सवाल यह हैं कि आयात शुल्क में इस पूरे साल में लगभग 50 रुपये किलो के हिसाब से कमी की जा चुकी है, तो फिर खुदरा में इनके दामों का लाभ ग्राहकों को क्यों नहीं मिल पा रहा है और उन्हें तेल थोक भाव से 50-70 रुपये अधिक दाम पर कैसे बेचा जा रहा है।

इन तेलों की कीमतों में आई गिरावट- 

सरसों रिफाइंड के सस्ता होने की वजह से मांग प्रभावित होने से सीपीओ, पामोलीन, बिनौला और सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट देखने को मिली। सूत्रों ने कहा कि निर्यात मांग होने के कारण मूंगफली तेल-तिलहन के भाव सुधार के साथ बंद हुए।

बुधवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे- 

सरसों तिलहन – 7,340-7,390 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल

मूंगफली – 6,710 – 6,845 रुपये प्रति क्विंटल

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,950 रुपये प्रति क्विंटल

मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,660 – 2,850 रुपये प्रति टिन

सरसों तेल दादरी- 14,750 रुपये प्रति क्विंटल

सरसों पक्की घानी- 2,320-2,400 रुपये प्रति टिन

सरसों कच्ची घानी- 2,360-2,470 रुपये प्रति टिन

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,000 रुपये प्रति क्विंटल

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,500 रुपये प्रति क्विंटल

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,400 रुपये प्रति क्विंटल

सीपीओ एक्स-कांडला- 14,300 रुपये प्रति क्विंटल

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,550 रुपये प्रति क्विंटल

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,800 रुपये प्रति क्विंटल

पामोलिन एक्स- कांडला- 14,650 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल

सोयाबीन दाना – 6,750-6,850 रुपये प्रति क्विंटल

सोयाबीन लूज 6,450- 6,550 रुपये प्रति क्विंटल

मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल(edible oil expensive)