कोरबा | तेज रफ़्तार बोरवेल गाड़ी के चपेट में आकर ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई | जानकारी के मुताबिक कल गुरुवार को ग्राम नगोई बछेरा निवासी अनिल पटेल अपनी ढाई साल की बच्ची प्राची और परिवार के साथ तालाब में नहाने के लिए गए थे। वहां से लौटने के दौरान घर के पास ही प्राची अचानक से सड़क पर पहुंच गई। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही बोरवेल गाड़ी की चपेट में आ कर बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई |
हादसे के दौरान वहा मौजूद ग्रामीण घटना स्थल पर पहुचं गए जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन चालक के विरोध में शोर मचाना चालू कर दिया | इस हादसे का जिम्मेवार माता-पिता की लापरवाही को भी बोला जा सकता ही, एक छोटी सी चूक से हो गया बड़ा हादसा | पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर उसका वाहन जब्त कर लिया है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
सड़क हादसा का सूचना मिलने पर पुलिस मौके वारदात पर पहुंच गई। उसने ग्रामीणों को शांत कराया। साथ ही बोरवेल गाड़ी के चालक राधेश्याम को उनके चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि राधेश्याम काफी तेज रफ्तार में बोवरेल गाड़ी लेकर जा रहा था। इसी कारण बच्ची उसकी चपेट में आ गई। फिलहाल वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।