रायपुर | राजधानी के जे.एन पांडे स्कूल में शुक्रवार देर रात एक बहुत बड़ा हदसा हो गया | स्कूल के पिछले हिस्से के एक स्टोर में आग लग गई थी, इस खबर की जानकारी मिलते ही नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर और पूर्व मंत्री, रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू टीम को बुलाया गया |
जानकारी के मुताबिक आग स्कूल के पिछले हिस्से के एक स्टोर में ज्यादा फैल गई थी जिससे वहां रखे लाखों के किताब और फर्नीचर जल के राख हो गये और स्कूल के पिछले हिस्से में बनी लकड़ी की पुरानी शेड भी जल गई | 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पे काबू पा लिया गया | इस बात की अभी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है की आग किस वजह से लगी थी, इस बात की जांच की जा रही है |
अंग्रेजों के जमाने का है स्कूल-
रायपुर का जे.एन पांडे स्कूल देश की आजादी के पहले से रायपुर में चल रहा है। तब इसे अंग्रेज चलाया करते थे । यही पढ़ने वाले क्रांतिकारी जे.एन पांडे ने स्कूल की छत पर तिरंगा लहरा दिया था। देश की आजादी के बाद स्कूल का नाम उन्हीं के नाम पर हुआ।