हाथियों के झुंड ने किया ग्रामीणों पर हमला , एक की मौत...


सूरजपुर | जंगली हाथीयों ने एक बार फिर किया ग्रामीणों पर हमला,वन विभाग की जानकारी के अनुसार तीन साल में 200 से अधिक लोगो की जान गई हैं | छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के जंगल में एक जंगली हाथी ने ग्रामीण 52 वर्षीय महिला को कुचलकर मर डाला | वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी की सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के करंजवार सरहरी गांव के जंगल में जंगली हाथी के हमले में इंदरमनिया (उम्र 52) की मौत हो गई हैं |

जानकारी के अनुसार सरहरी गांव के पास सोमवार शाम को महिला के साथ यह हादसा हुआ | प्रतापपुर के अनुमंडल अधिकारी (वन) आशुतोष भगत ने जानकारी दी की महिला सिंघारा गांव निवासी इंदरमनिया अपने मायके सरहरी गांव आई थी और सोमवार शाम वह अन्य दो महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी लेने गई थी, तभी हाथियों ने उन पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के एक दल को घटनास्थल पर रवाना किया गया और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि मृत महिला के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपये प्रदान किए गए हैं और बाकी 5.75 लाख रुपये सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दिए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad