BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कहा अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है...जानें क्या हैं पूरी वजह...

 


मुंबई | बी सी सी आई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने तोड़ी अपनी चुप्पी | 1 जून को उन्होंने tweet कर अपने फैन्स से कहा कि, उन्हें कुछ नया करने का प्लान बनाना हैं | जिसके बाद उनके फैन्स में तहलका मच गया , लोगों ने अपना विचार  बनाना चालू कर दिया की गांगुली अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते है| ऐसी चर्चा होने लगी कि वह राजनीतिक पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं और पॉलिटिक्स कर सकते हैं क्योकी सौरव गांगुली ने पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह से खास मुलाकात की थी | 

गांगुली ने अब इन सभी अफ्वाओ पर विराम लगाते कहा है कि, उन्होंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है और ना ही कुछ और बात है। उन्होंने इस बात को साफ़ करते हुए बताया कि वे  एक एजुकेशन ऐप लॉन्च करने वाले है।  इसके अलावा उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नया उद्यम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ उनकी मौजूदा पारी को प्रभावित नहीं करेगा। सौरव ने कहा कि उनका बीसीसीआई अध्यक्ष पद की कुर्सी से इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने इस एप के बारे में बताया कि यह एक व्यावसायिक शैक्षिक ऐप होगा, जो मेरा अपना उद्यम होगा। अभी इस ऐप का किसी स्कूल से संपर्क नहीं है। यह ऐप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्लास प्लस के बच्चों के लिए तैयार किया गया है।


गांगुली ने 1 जून को ट्वीट कर कहा था कि:-